जेसी डीएवी कालेज में वोट का महत्त्व बताया

By: Jan 30th, 2018 12:02 am

होशियारपुर — 25 जनवरी को जेसी डीएवी कालेज दसूहा के एनएसएस यूनिट और हैड रिबन क्लब के प्रोग्राम अफसर प्रो. आरके महाजन, डा. शीतल सिंह व नोडल अफसर प्रो. दीपक कुमार द्वारा प्रिंसीपल डा. अमरदीप गुप्ता के नेतृत्व में ‘राष्ट्रीय वोटर दिवस’ मनाया गया। प्रो. आरके महाजन ने मुख्यातिथि प्रिंसीपल डा. अमरदीप गुप्ता का अभिनंदन करते हुए लोकतंत्र में मत के महत्त्व की चर्चा की। प्रिंसीपल डा. अमरदीप गुप्ता ने ‘राष्ट्रीय वोटर दिवस’ के उपलक्ष्य पर लोकतंत्र में मत के अधिकार की प्रासंगिकता के बारे में बताया। मतों के नोडल अफसर प्रो. दीपक कुमार ने कहा कि हमें अपने मत के अधिकार का प्रयोग निष्पक्षता से करना चाहिए। इस उपलक्ष्य पर डा. शीतल सिंह ने छात्रों को मत के अधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App