जोगिंद्रनगर के धावकों ने शिमला में चमकाया नाम

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

 जोगिंद्रनगर— खेल प्रशिक्षण केंद्र जोगिंद्रनगर के धावक-धाविकाओं ने राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता में आठ पुरस्कार जीत कर मंडी जिला का नाम देश में रोशन किया है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में 22 जनवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। इनमें प्रदेश के करीब 20 धावक-धाविकाओं ने अपने हुनर का परिचय दिया।  राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिता की 21 किलोमीटर दौड़ में जोगिंद्रनगर के धावक सावन बरवाल ने पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि अमित कुमार आठवें स्थान पर रहा। तीन किलोमीटर दौड़ में धाविका आस्था ने पहला, अंजना ने तीसरा और ज्योति ने चौथा स्थान तथा मैन प्रतिस्पर्धा में यशपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया।  दस किलोमीटर वूमन दौड़ में तमन्ना ने पांचवां स्थान और सीनियर सिटीजन की दौड़ में जोगिंद्रनगर के भडयाड़ा गांव के अमर सिंह 22वें स्थान पर रहे। मुख्यमंत्री द्वारा जोगिंद्रनगर के आठ विजेता धावक-धाविकाओं को 33 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से नवाजा गया। बुधवार को यहां खेल मैदान जोगिंद्रनगर के धावक-धाविकाओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने सभी विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App