ज्ञान ज्योति स्कूल में मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Jan 9th, 2018 12:10 am

श्रीनयनादेवी — नयनादेवी के समीपी गांव टोबा के झीडि़यां में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में टोबा पंचायत के प्रधान राम दास ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर प्रधान राम दास ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रधानाचार्य को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोहों में शिक्षा का तथा स्कूल की गतिविधियों का पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि झीडीयां जैसे छोटे से गांव में ज्ञान ज्योति स्कूल ने खूब नाम चमकाया है तथा शिक्षा की गुणवत्ता से भी बच्चों का ज्ञान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जिन छात्रों को इनाम मिले हैं, उससे स्कूल की छवी में चार चांद लग गए है तथा आज इस स्कूल का नाम क्षेत्र में अच्छे स्कूलों में लिया जा रहा है। स्कूल की छात्रा अंजलि एवं सहेलियों द्वारा आई लव माई इंडिया की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी। नर्सरी तथा यूकेजी के बच्चों द्वारा जूबी-जूबी, डूबी-डूबी तथा पापा मेरे पापा एवं वेलकम संग गाकर पंडाल में सभी लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। संदीप व साथियों द्वारा पंजाबी भंगड़ा भी खूब सराहा गया। निहारिका रेशमा के ग्रुप ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन किया। आठवीं कक्षा की छात्रा कोमल ने प्रेम रतन धन पायो पर नृत्य कर पंडाल में बैठे लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। कोमल ग्रुप द्वारा मुझे माफ करना ओम साई राम की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। रमन दीप एवं निधि द्वारा गाया गया भजन बता मेरे सुदामा ने हर एक का मन मोह लिया। स्कूल की छात्रा मीनाक्षी को आंचल शर्मा, नंदनी शर्मा, केशव ठाकुर को शैक्षणिक क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन करने पर प्रधानाचार्य रणजीत ठाकुर ने इनाम देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App