ज्यूडीशियरी के लिए तैयारी करें युवा वकील

By: Jan 18th, 2018 12:15 am

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने दिए अधिवक्ताओं को टिप्स

धर्मशाला — आने वाले समय में जजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में युवा अधिवक्ताओं को बेहतर ढंग से तैयारी करके इस फील्ड में आगे आना चाहिए। बदलते परिवेश में अधिवक्ताओं को अपने विजन को भी बढ़ाना चाहिए। इससे हिमाचल में प्रदेश के अधिवक्ता ही बड़ी कंपनियों के काम को भी संभाल सकें। ये शब्द प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने बुधवार को जिला बार एसोसिएशन धर्मशाला में जजों व अधिवक्ताओं से मुलाकात के दौरान कहे। श्री करोल ने धर्मशाला बार को यंगस्ट बार बताते हुए कहा कि यहां अनेकों बड़ी कंपनियां आ रही हैं, जिन्हें लायर की आवश्यक्ता होती है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल महेंद्रु, उपाध्यक्ष तरुण शर्मा व महासचिव आनंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने युवा वकीलों को वकालत के अलावा ज्यूडीशियरी के लिए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन ने अपनी मांगे भी उनके समक्ष रखीं, जिस पर उन्होंने सहानुभूति विचार करते हुए अश्वसत किया है। उधर, बार एसोसिएशन धर्मशाला के युवा वकीलों ने प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल द्वारा उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरेंद्र वैद्य, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजीव वाली, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शरद लगवाल, सीजेएम कांगड़ा विवेक शर्मा, विशेष न्यायाधीश राजेश तोमर, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योत्सना डढवाल, कंज्यूमर कोर्ट जज मुकेश वंशल, न्यायिक मजिस्ट्रेट उमेश वर्मा, आकांक्षा डोगरा, नेहा दहिया व मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट विशाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App