डलहौजी में 418 नौनिहालों ने गटकी दवा

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

डलहौजी — पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को डलहौजी में विभिन्न बूथों पर शून्य-पांच वर्ष के बच्चों को विभिन्न बूथों पर 418 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। नागरिक अस्पताल डलहौजी के एसएमओ व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि नागरिक अस्पताल में लगे बूथ पर 102, जबकि गांधी चौक पर 175 बच्चों को पोलियो खुराक दी गई। छावनी में 131 वहीं यात्रियों की सुविधा हेतु बस स्टैंड में लगाए गए मोबाइल बूथ पर 25 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जहां हर आने जाने वाले यात्रियों के बच्चों व बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के बच्चों को भी पोलियो की खुराक पिलाई गई। डा. ठाकुर ने बताया कि स्वस्थ्य विभाग की टीम में सुपरवाइजर उर्मिल अशोक, रसाल सिंह, सुमन व बबली सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्तायों ने सेवाएं दी। डा. ठाकुर ने कहा कि जिन बच्चों को अभिभावक दवा नहीं पिला पाए इन्हें सोमवार को घर-द्वार जाकर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App