डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल में बांटा हलवा

By: Jan 2nd, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक- नववर्ष की सुबह डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल एवं डीडीएम कालेज आफ फार्मेसी गोंदपुर बनेहड़ा अपर में विद्यार्थियों को हलवा बांट कर नववर्ष 2018 का आगाज किया गया। इस मौके सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में बने मां सरस्वती के मंदिर विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोउच्चारण से स्कूल गूंज उठा। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने नववर्ष के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि नए वर्ष में नई ऊर्जा, नई चेतना से कार्य करें एवं पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा का संकल्प लें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि स्वच्छता पवित्रता का प्रतीक है और इसे हमें मात्र कोरे नारों एवं भाषण से नही अपितु व्यावहारिक रूप से अपनाना है। इसकी शुरुआत अपने गली मोहल्ले से करनी है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षित विद्यार्थी अच्छा कार्य करेंगे तो समाज अपने आप जागरूक होता जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App