डुमेश्वर मंदिर निर्माण को जल्द मिलेगा धन

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

 कुनिहार— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का लक्ष्य आम आदमी का हित तथा समाज के सभी वर्गों तक विकास के लाभ सुनिश्चित बनाना है। डा. राजीव सहजल रविवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाडली तथा पट्टा बरौरी में नागरिक अभिनंदन समारोहों को संबोधित कर रहे थे। डा. राजीव सहजल ने कहा कि समग्र विकास के लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने तथा समाज के सभी वर्गों का दीर्घकालिक हित सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से ही राज्य सरकार ने भाजपा के ‘स्वर्णिम हिमाचल दृष्टि पत्र-2017’ को नीतिगत दस्तावेज घोषित किया है।  उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कसौली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जाडली के बोकरा  में डुमेश्वर मंदिर के निर्माण कार्य के लिए समुचित धनराशि तथा जलापूर्ति कनेक्शन जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा।  उन्होंने लोगों की मांग पर कहा कि ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी में तालाब से बावड़ी नाला तक मल निकासी लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने पट्टा बरौरी में पटवार वृत्त खोलने तथा खालवाघाट से घोड़ी तक संपर्क मार्ग को लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने का आश्वासन भी दिया। डा. राजीव सहजल ने कहा कि पट्टा बरौरी की सिंचाई योजना का भी शीघ्र नवीनीकरण किया जाएगा। इससे समूचे क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कुनिहार में पूर्व मंत्री श्री हरिदास ठाकुर की 34वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि भी अर्पित की। डा. सहजल ने जाडली तथा पट्टा बरौरी में जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए। जिला परिषद सदस्य सत्या कौशल, ग्राम पंचायत जाडली की प्रधान लीला ठाकुर, ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी की प्रधान प्रोमिला कौशल, बीडीसी सदस्य डीडी. कश्यप एवं ऊषा देवी, जाडली के उपप्रधान रोशन लाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा के महासचिव संजीव कश्यप, प्रदेश खादी बोर्ड के पूर्व सचिव अमर सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष अमर सिंह परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनिया ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सोलन डा. प्रियंका चंद्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी, सीडीपीओ सोलन पवन गुप्ता व अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App