डेढ़ माह के अंदर ही वैली ब्रिज के पेंच ढीले

By: Jan 30th, 2018 12:05 am

 भुंतर— जिला कुल्लू के भुंतर के नए-नवेले अस्थायी वैली ब्रिज की सांसें डेढ़ माह में ही उखड़ने लगी हैं। पुल की प्लेटें और एंगल उखड़ने आरंभ हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुल से होकर प्रोजेक्टों और फोरलेन के काम में लगे भारी वाहनों के गुजरने से यह नौबत आई है। लिहाजा, यहां से वाहनों को गुजारना खतरों भरा हो गया है। पिछले साल  दिसंबर माह में बन कर तैयार हुए इस अस्थायी पुल की दोगुनी मजबूती की बात करने वाले महकमे के दावे उखड़ी प्लेटों से टांय-टांय फिस हो गए हैं। बता दें कि उपायुक्त कुल्लू ने इसे ओके कर जनता के हवाले किया था। विभाग इस पुल के डबर स्टोरी होने के कारण ज्यादा मजबूत होने के दावे कर रहा था। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पुल की कुछ प्लेटें और एंगल अपना वजूद छोड़ रहे हैं और ढीले हो गए हैं। हालांकि विभाग ने इसे जल्द दुरुस्त करने की बात जरूर कही है। जानकारों के अनुसार इन दिनों फोरलेन निर्माण की खुदाई से निकाले जा रहे पत्थर बड़े-बड़े वाहनों में डाल कर इसी पुल से गुजारे जा रहे हैं, जिसकी वजह से भुंतर के डबल स्टोरी ब्रिज की लोहे की गार्डर व प्लेटें हिल गई हैं। कई स्थानों पर पुल के नट-वोल्ट ढीले पड़ गए हैं, तो वहीं प्लेटों के नट-वोल्ट टूट भी चुके हैं। इस पुल की भार की क्षमता 28 टन है और एक समय में एक ही वाहन को ले जाने की अनुमति है, लेकिन जानकारों के अनुसार नियमों को ताक पर रख एक से अधिक बड़े वाहन भी यहां पर गुजारे जा रहे हैं। हालांकि यहां पर बहुत जल्द बाक्स सैल पुल बनना है, इसका काम भी निर्माण एजेंसी को दे दिया गया है, लेकिन इसके आरंभ होने तक अस्थायी पुल अपना वजूद बनाए रखेगा या नहीं इस पर सवाल पैदा हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने विभाग से पुल की ढीली प्लेटों को दुरुस्त करने की मांग की है। उधर लोक निर्माण विभाग की एनएच इकाई के अधिशाषी अभियंता अनिल परमार ने बताया कि वैली ब्रिज पर एक समय में एक ही वाहन ले जाने की अनुमति नहीं है। ढीली प्लेटों को भी दुरुस्त किया जाएगा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App