तपने लगी पहाड़ों की रानी

By: Jan 18th, 2018 12:18 am

जनवरी महीने में ही शिमला में होने लगा गर्मी का एहसास

शिमला— हिमाचल प्रदेश में मौसम की बेरुखी आम जनमानस पर भारी पड़ने लगी है। हैरानी की बात है कि जनवरी माह में भी सबसे ठंडा रहने वाला शहर शिमला में भी अधिकतम तापमान में इतनी बढ़ोतरी हुई है कि दोपहर के समय गर्मी का एहसास होने लगता है। बुधवार को शिमला का अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इंद्र देवता इस बार प्रदेश में बरसना ही भूल गए हैं। जनवरी माह भी खत्म होने वाला है। ऐसे में अब लोगों को बर्फबारी की आस भी खत्म होने लगी है। प्रदेश की जनता अब इंद्र देवता से मेहरबानी दिखाने की दुआ भी करने लगे हैं। लोगों को चिंता सताने लगी है कि प्रदेश में अगर इस बार मौसम ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में जल संकट प्रदेश वासियों को झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।

न्यूनतम-अधिकतम तापमान पर नजर

बुधवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3, सुंदरनगर माइनस 0.2, भुंतर माइनस 0.6, कल्पा माइनस 1.4, धर्मशाला 7.4, ऊना 4.0, नाहन 6.2, केलांग माइनस 4.1, पालमपुर 4.5, सोलन 0.5, मनाली माइनस 1.0, कांगड़ा 3.9, मंडी 5.2, बिलासपुर 1.4, हमीरपुर 3.4, चंबा 2.1, डलहौजी 3.5, कुफरी में 3.1 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं शिमला का अधिकतम तापमान 15.7, सुंदरनगर 22.8, भुंतर 21.0, कल्पा 12.2, धर्मशाला 17.8, ऊना 24.5, नाहन में 19.5, सोलन 19.5, कांगडा 23.0, बिलासपुर 21.8, हमीरपुर 22.5, चंबा 20.4, वहीं डलहौजी में अधिकतम तापमान 8.3 डिग्री रिकार्ड किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App