तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार की दिशा

By: Jan 15th, 2018 12:06 am

बीते सफ्ताह सेंसेक्स 438 अंक, निफ्टी 122 अंक उछलकर नए शिखर पर

मुंबई  – वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था के तेजी आने की उम्मीद में हुई लिवाली के बल पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गया। अगले सप्ताह बाजार पर दबाव बनने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 438.54 अंक उछलकर अब तक रिकार्ड स्तर 34592.39 अंक पर बंद होने में सफल रहा। नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (एनएसई) का निफ्टी 122.40अंक अर्थात 1.16 फीसदी की बढ़त हासिल कर 10681.25 अंक पर बंद हुआ। समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर विदेशी फंडों की लिवाली और तीसरी तिमाही में कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की संभावना तथा अगले वित्त वर्ष के बजट के लोकलुभावन होने की उम्मीद में निवेश धारणा मजबूत होने से शेयर बाजार को नए शिखर पर पहुंचने में मदद मिली। देश की आर्थिक गतिविधियों के पैमाने के तौर पर माने जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में नवंबर 2017 में जोरदार वृद्धि ने जहां बजट से ठीक पहले आर्थिक मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत दी है, वहीं खुदरा महंगाई में तेज वृद्धि ने बड़ा झटका दिया है। नवंबर में आईआईपी की वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत से बढ़कर 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो पिछले 25 महीनों का उच्चतम स्तर है। इससे पिछले साल इसी माह में इसमें 5.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई थी। औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में आई इस खुशखबरी पर खुदरा महंगाई दर की तेजी ने दबाव बनाया है। नवंबर के 4.88 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.21 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो कि पिछले 17 महीनों का उच्चतम स्तर है।

कोल इंडिया को सबसे अधिक मुनाफा

समीक्षाधीन अवधि में कोल इंडिया सेंसेक्स में लाभ कमाने में अव्वल कंपनी रही। कोल इंडिया 10.49 प्रतिशत की बढ़त में रही। मुनाफा कमाने वालों में इन्फोसिस 6.55 प्रतिशत, टीसीएस 3.29 प्रतिशत, विप्रो 2.91 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.57 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.41 प्रतिशत, यस बैंक 2.28 प्रतिशत, आईसीआईसीआई 1.60 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.46 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.51 प्रतिशत, महिंद्रा 1.30 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.24 प्रतिशत, मारुति सुजूकी 0.28 प्रतिशत और आईटीसी 1.75 प्रतिशत शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App