तेंदुए से भिड़ा बकरास का युवक

By: Jan 16th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब— कहते हैं कि मौत सामने हो तब भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हो सकता है कि आपकी हिम्मत देखकर मौत भी अपना रास्ता बदलने पर मजबूर हो जाए। ऐसा की वाकया गिरिपार क्षेत्र के दुर्गम पंचायत बकरास में एक युवक के साथ हुआ। जब मौत के रूप में उसके सामने आदमखोर तेंदुआ आ गया, लेकिन युवक की हिम्मत के आगे तेंदुआ पस्त होकर भाग खड़ा हुआ। शिलाई क्षेत्र में पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल में गए बकरास पंचायत के युवक राजेंद्र ठाकुर पर तेंदुए ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। पांच मिनट तक चली दोनों की जंग में अंत में तेंदुआ हारकर भाग खड़ा हुआ है। हालांकि इस गुत्थमगुत्थी में युवक के मुंह व बाजुओं पर तेंदुए के पंजे की खरोंचे आई हैं, लेकिन युवक ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जान बचा ली। इस हमले के दौरान तेंदुआ युवक का गर्म ऊनी वस्त्र लोइया लेकर भाग निकला। बकरास पंचायत के युवक राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि गत दिन वह अपने गांव के नजदीक जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था। अचानक रास्ते में उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए ने युवक के मुंह पर पंजा मारा, लेकिन युवक के हाथ में दराट था। उसने दराट से वापस तेंदुए पर हमला कर दिया।  युवक ने गर्म लोहिया पहना हुआ था। उसने उसको उतारा और तेंदुए के हमले से बचाव किया।  युवक ने बताया कि शायद तेंदुए ने लोईया को इनसान समझा और भाग निकला। यदि लोईया व दराट नहीं होता तो वह तेंदुआ उसे अपना शिकार  बना लेता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App