थौना स्कूल को साढ़े पांच लाख

By: Jan 7th, 2018 12:05 am

सरकाघाट — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थौना का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि विधायक कर्नल इंद्र सिंह रहे। प्रधानाचार्य राकेश तपवाल ने  मुख्यातिथि का स्वागत किया।  उन्होंने मुख्यातिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बाद में प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और बेटी है अनमोल प्रस्तुति की खूब सराहना की गई। स्कूल के छात्रों ने नृत्य, समूह गान, एकल नृत्य,  पहाड़ी नृत्य, पंजाबी डांस सहित अन्य प्रस्तुतियां दीं। बाद में मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावियों को पुरस्कारों से नवाजा, जिनमें शैक्षणिक स्तर पर शिवानी, ममता, सपना, तब्बू, विजय, प्रियंका, नेहा, अक्षय, नीरज, ज्योति, तमन्ना, दिव्या व शिल्पा  वार्षिक परीक्षा में पुरस्कार विजेता दिव्या, प्रियंका, अक्षय अनिता, मधुबाला रितेश, अभिजीत व वंदना को पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में तमन्ना शगुन रचिता, शिफाली, जालपा, दिशा, अमीषा, सुरेंद्र, नीलम, सपना, रचिता, सूरज, सान्या, रितिका, वर्षा, शालू, मोनिका और साहिल को पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शगुन, शिल्पा, नेहा, गायत्री, मधु, बबिता व तमन्ना बेटी है अनमोल में तब्बू, दिनेश,  हेतराम, नेहा व पम्मी को पुरस्कार दिया गया। आल राउंडर स्टूडेंट का पुरस्कार दिनेश, सुरिंद्र, नेहा, हेत राम और आरती को दिया गया। खेलों में शगुन, पल्लवी  कल्पना, सविता, अनीश कुमार, विशाल, अमित, पूजा, दीक्षा, लोकेश कुमार,  अभिषेक, सुरेश, कमल, दलीप, विवेक और मधुबाला को पुरस्कार दिया गया। एनसीसी के सर्वोत्तम कैडेट का पुरस्कार पंकज कुमार को मिला। विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने स्कूल में साइंस लैब बनाने का ऐलान किया। इसके अतिरिक्त स्कूल भवन के लिए पांच लाख रुपए तथा स्टेज बनाने के लिए पचास हजार रुपए देने की घोषणा की। समारोह में सुनीता, वैशाली, सुमन, आशा, दीक्षा, रीता, सुनीता, सुषमा, जिज्ञासा, नेहा, शगुन, पल्लवी, कल्पना, आंचल व जुल्मी सहित कई मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ मंडल अध्यक्ष रूपलाल रतन, महासचिव केएल राणा, पंचायत प्रधान थौना सुरेश कुमार, पिंगला पंचायत प्रधान अनिता शर्मा सहित अध्यापक व अभिवावक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App