दिल्ली में लेफ्ट-राइट करेंगे छात्र

By: Jan 15th, 2018 12:01 am

राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड को हिमाचल के चार छात्र सिलेक्ट

शिमला – दिल्ली में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय स्तरीय गणतंत्र दिवस में हिमाचल से चार छात्र परेड में भाग लेंगे। परेड में करसोग, मंडी, मनाली व कांगड़ा के कालेजों से छात्र हिस्सा ले रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इन छात्रों को बधाई दी है। परेड में चयन हुए सभी छात्र दिल्ली रवाना हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस तक ये छात्र दिल्ली में ही परेड की विभिन्न टुकडि़यों के साथ रिहर्सल करेंगे। उधर, शिक्षा विभाग के एनएसएस विभाग के अनुसार इस बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से 50 छात्र व 50 छात्राएं भाग लेंगे। राज्य स्तरीय गणतंत्र समारोह का आयोजन शिमला के रिज पर आयोजित किया जाता है। गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूली बच्चे भी काफी उत्साहित हैं। इस दिन स्कूल, कालेज के छात्र न केवल परेड में भाग लेते हैं, ब्लकि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

इस बार दिखेगा लाहुल-स्पीति का गोंपा

दिल्ली में मनाए जाने वाला राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस हिमाचल के लिए काफी अहम रहने वाला है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर इस बार हिमाचल के लाहुल-स्पीति जिला की गोंपा झांकी दिखाई जा रही है। झांकी के माध्यम से लाहुल-स्पीति की संस्कृति की झलक प्रदर्शित की जाएगी। इस झांकी को बनाने के लिए हिमाचल से 15 सदस्यीय टीम गठित की गई है। भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से गठित की गई यह टीम समय-समय पर दिल्ली में जाकर कारीगरों के साथ गोंपा झांकी बनाने में मदद कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App