दून के विकास में करेंगे सहयोग

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

बीबीएन— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल का नालागढ़ व दून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। डा. सहजल ने स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि  दून व नालागढ़ हलके के विकास के लिए वह हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि नालागढ़ उनकी कर्मभूमि रही है। यहां के लोगों के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर डा. सहजल का नालागढ़ में पूर्व विधायक केएल ठाकुर की अगवाई में स्वागत किया गया जबकि बद्दी में दून के विधायक परमजीत पम्मी की अगवाई में अभिनंदन किया गया।  मंत्री डा. राजीव सहजल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सत्तासीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार हिमाचल के चौतरफा विकास के लिए कृतसंकल्प है। अगले 100 दिन के भीतर सभी विभाग अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे। इस दौरान पंचायत प्रधान संघ के प्रतिनिधियों ने भी सामाजिक नई एवं अधिकारिता मंत्री से मुलाकात की और पंचायतों की मांग को उनके समक्ष रखा जिन पर मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद चंदेल, नालागढ़ मंडल अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, दून मंडल के अध्य्क्ष बलबीर ठाकुर, जोगिंद्रा बैंक के पूर्व चेयरमैन संजीव कौशल,पीएन भनोट,लाला रूप नारायण, रविंद्र ठाकुर, डीआर चंदेल,लोकेश दत्ता,आशुतोष वैद्य,बहादुर खान, महेश शर्मा ,संजीव, ज्ञान,अब्दुल गफार, संजीव,जसवंत, यशपाल, तारा सिंह, एमएस चंदेल व रडियाली की प्रधान इंदु वैद्य सहित अन्य मौज़ूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App