दूसरे दिन 21309 ने पी पोलियो ड्रॉप्स

By: Jan 30th, 2018 12:02 am

पंचकूला  – सोमवार को पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन तक शून्य से पांच सालतक के लगभग 21309 बच्चों को पोलियो की दवा की बूंदें पिलाई गईं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 10510 तथा शहरी क्षेत्र के 10799 बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई गई। अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जो बच्चे दौर के पहले दिन तय बूथ पर छूट गये थे, उन्हे भी दवाई पिलाई गई। उन्होने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला भर में 1418 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सेवकों, आंगनबाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व 67 सुपरवाइजरों को नियुक्त किया गया है। जिला में शून्य से पांच साल के बच्चों को विशेष रूप से स्थापित बूथों पर यानी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी औषधालयों, उप केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App