धर्मपुर की जनता की प्यास बुझाएं आईपीएच मंत्री

By: Jan 22nd, 2018 12:05 am

मंडी — मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर लोकल कमेटी ने स्थानीय विधायक एवं आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से क्षेत्र की जनता की प्यास बुझाने की मांग की है। लोकल कमेटी के सचिव व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टिहरा, चोलथरा, रखोह, सुरांगा, सधोट, सज्याओपिपलु, डरवाड़, गरयोह, तनिहार, गदीधार, कुन व कमलाह क्षेत्रों में पीने के पानी की भारी दिक्कत है, जिसे आज तक भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने हल नहीं किया है और महीने में दो बार ही पानी लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो पानी सप्लाई हो रहा है, उसकी गुणवत्ता भी सही नहीं है। कांढ़ापत्तन पेयजल योजना में ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया है और नदी का पानी पीने के लिए दिया जाता है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आईपीएच मंत्री कांढ़ापत्तन अवाहदेवी पेयजल योजना में प्रयोग की गई घटिया किस्म की पाइपों की जल्दी जांच करवाएं, जिसके बारे वह स्वयं पिछली सरकार के समय राज्यपाल से कई बार मांग कर चुके हैं। माकपा ने पेयजल स्कीमों को ठेके पर न देकर स्वयं विभाग के माध्यम से चलाने और इन स्कीमों को चलाने के लिए लगाए जल रक्षकों को रेगुलर करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संधोल, कोथूवां, बहरी, सिद्धपुर, बिंगा, सज्याओ, रोसो, बाहरू, धनराशि, डरवाड़, छत्रेणा, भड्डू, गरली, लोंगनी और चौकी इत्यादि गांवों के लिए सिंचाई योजना स्वीकृत की जाए। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह जल्दी ही आईपीएच मंत्री को इस बाबत मांगपत्र सौपेंगे और यदि अगले छह महींने में इस दिशा में कोई सुधार नहीं हुआ तो पार्टी जन अभियान व संघर्ष छेड़ने की भी  तैयारी करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App