नड्डा को बताया दर्द-ए-दिल

By: Jan 16th, 2018 12:10 am

घुमारवीं— टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के बैनर तले पार्वती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा कुल्लू से लुधियाना तक बिना नियमों के व भूमि अधिग्रहण कानून का पालन किए गैरकानूनी तरीके से बिछाई गई उच्च तापीय क्षमता की टावर लाइन के प्रभावित व विस्थापित किसानों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयोजक अधिवक्ता रजनीश शर्मा व राज्य कानूनी सलाहकार अजय नड्डा की अगवाई में सदर विधानसभा व श्रीनयनादेवीजी विधानसभा के किसानों ने केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से प्रभावितों व विस्थापितों कि टावर लाइन व तारों के नीचे आई भूमि घरों, दुकानों व मवेशी खाना का उचित मुआवजा दिलाया जाने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा व सरकार के समक्ष मामले की पैरवी करने की अपील की है तथा लोगों के घरों में उपचार और लाइन से लग रहे करंट व बिजली के धमाकों से किसानों के परिवारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि टावर लाइन प्रभावितों द्वारा पिछली कांग्रेस सरकार के समय में विधानसभा का घेराव भी किया गया था तथा उक्त मामले में टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के जिला मंडी हुआ बिलासपुर के लोगों के आग्रह के बाद जयराम ठाकुर ने वर्ष 2016 में विधानसभा में भी उठाया गया था। इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार द्वारा उक्त कंपनी के खिलाफ  जांच में अनियमितताएं सामने आने के बावजूद भी आधिकारिक तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी तथा जानबूझकर कंपनी के दबाव में आकर कांग्रेस सरकार ने किसानों को उनके हाथों से वंचित रखा था विदित रहे की विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भाजपा द्वारा राज्य स्तर पर उक्त मुद्दे को आठ प्रभावित जिलों की विधानसभाओं में उम्मीदवारों के दृष्टि पत्र में शामिल किया गया था। इसके तहत सरकार बनने पर उक्त मामले की जांच करवाना व प्रभावित हुआ विस्थापित लोगों के घरों दुकानों मवेशी खानों का मुआवजा दिलाने तथा भूमि अधिग्रहण करवाने का वादा चुनावी घोषणापत्र में किया था। टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के प्रभावित किसानों ने उम्मीद जताई है कि जयराम ठाकुर व जगत प्रकाश नड्डा  के नेतृत्व में प्रभावित किसानों की रक्षा के लिए भूमि अधिग्रहण कानून विधानसभा में लाया जाएगा व प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

 किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर- सिहड़ा, पट्टा, मैथली, डोल, लसाड़, मारकंड सड़क के निर्माण को लेकर हिप्र भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूप लाल ठाकुर की अध्यक्षता में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को ज्ञापन सौंपकर इस कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग की गई। वहीं प्रेस को जारी बयान में रूप लाल ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क निर्माण की मांग जारी है लेकिन अभी तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने बताया जब जेपी नड्डा सदर विस क्षेत्र के विधायक थे तो उस समय इस सड़क की डीपीईआर नाबार्ड के तहत बनाई गई थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह मामला अधर में लटक गया।  रूप लाल ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड््डा इस क्षेत्र की समस्याओं से भलि भांति परिचित है तथा शीघ्र ही वे इस सड़क के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह कर काम को सिरे चढ़ाने का भरपूर प्रयास करेंगे। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि वे शीघ्र ही इस बारे में मुख्यमंत्री सरकार से बात कर सड़क निर्माण की गति को और तेज करवाने का प्रयास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App