नयनादेवी मंदिर को रैन बसेरे की सौगात

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

 नयनादेवी— श्रीनयनादेवी सेवा मंडल खन्ना  के सौजन्य से विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए एक भव्य रैन बसेरे का उद्घाटन स्वामी सचिदानंद महाराज ने किया। इस मौके पर मंदिर न्यासी  ओम प्रकाश सिंगला, मंदिर न्यास अधीक्षक राम कृष्ण, लंगर इंचार्ज अनिल शर्मा, मंदिर न्यास के कनिष्ठ अभियंता सुनील शर्मा  व अश्विनी कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। बता दें कि  श्रीनयनादेवी मंडल खन्ना पहले भी मंदिर न्यास के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बस अड्डा के पास सिंह द्वार का निर्माण कर चुका है और अब रैन बसेरे का निर्माण किया है। मंदिर न्यासी ओपी सिंगला ने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से यह पैसा इकट्ठा करके रैन बसेरा बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App