नाले में लुढ़की जीप, दो घायल

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

 गोहर— चैल-जंजैहली सड़क में कांढा के समीप एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मंडी में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार मुरारी लाल (31) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव गणई डाकघर गोहर रविवार को अपनी जीप (एचपी 32बी-2895) पर अन्य दिनों की भांति किराना व बेकरी का सामान बेचने सराजघाटी की ओर गया था। घर वापस लौटती बार रात करीब आठ बजे जैसे ही वह कांढा के समीप पहुंचा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति रात भर नाले में सहायता के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन रात होने के कारण किसी को इस बारे में पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह करीब सात बजे गधीमण गांव का ज्ञान चंद पुत्र डागू राम प्रतिदिन की भांति दूध लेकर कांढा की ओर जा रहा था। सड़क के टूटे पैरापिट को देखते ही जब उसने नीचे झांककर देखा तो वाहन गिरा था है। करीब तीन सौ फुट नीचे पहुंचकर देखा तो वहां चालक व मालिक मुरारी लाल बुरी तरह से चिल्ला रहे थे। ज्ञान चंद ने मुरारी लाल को पीठ पर उठाकर जैसे ही सड़क में पहुंचाया तो मौका पर लोगों का एकदम जमघट लग गया। घायल को 108 के माध्यम से तुरंत उपचार के लिए बगस्याड़ अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल मंडी में रैफर कर दिया, जंहा उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी गोहर मनोज वालिया ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App