निजी जमीनों में घुसी ओएनजीसी

By: Jan 30th, 2018 12:05 am

आनी — आनी उपमंडल की आनी पंचायत में इन दिनों ओएनजीसी द्वारा भूकंपीय सर्वेक्षण किया जा रहा है। ओनजीसी के कर्मचारी, मजदूरों द्वारा बिना भूमि मालिकों से अनुमति लिए और उन्हें विश्वास में लिए उनकी निजी भूमि में घुसकर जमीन में छेद डाल दिए। ओएनजीसी की इस कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों में कई तरह की आशंकाओं ने घर कर लिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने काम रुकवाकर निगम की शिकायत एसडीएम आनी पूजा चौहान से कर दी। जिसके बाद एसडीएम ने ओएनजीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में तलब कर वस्तु-स्थिति का जायजा लिया और संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद फिलहाल काम रुकवा दिया है। अर्थात मातल, दशोग, हरिबाग आदि गांवों के लोगों ने एसडीएम को बताया कि बीते कई दिनों से करीब 30 लोगों की टीम उनके इलाके के जंगलों में कुछ काम कर रही थी। धीरे धीरे यह लोग उनके खेतों और बागीचों में मशीनरी लेकर घुस गए और करीब 60 फिट गहरे छेद ड्रिल से करने लगे। जब ग्रामीणों ने अपनी निजी जमीन में बिना इजाजत घुसने  और काम करने का कारण पूछा तो उन्हें करीब 10,12 कागजों को दिखा दिया गया, जिन्हें भारत सरकार की अनुमति पत्र बताया गया। जब कि अंग्रेजी में लिखे इन कागजों को देख ग्रामीणों के पल्ले कुछ न पड़ा और उन्होंने इस काम को रुकवा दिया। जबकि पूछने पर भी निगम के अधिकारी केवल इतना बताते रहे कि वे एक सर्वे कर रहे हैं जिसमे उनकी जमीन में क्या खनिज, गैस, तेल आदि तो नहीं, या भूकंप की संभावना वाली परत तो नहीं आदि की जांच कर रहे हैं। लेकिन निजी जमीन में किसकी अनुमति से निगम घुसा इसका कोई जबाव उनके पास न था। जिस पर ग्रामीणों में कई तरह की भ्रांतियां फैल गयी और उन्होंने एसडीएम से इसकी जांच की गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम पूजा चौहान ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब कर ग्रामीणों के सामने सारी स्थियी को जाना और संतोषजनक अनुमति न होने पर फिलहाल काम रुकवा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App