निजी स्कूल को एनओसी देने से इनकार

By: Jan 30th, 2018 12:05 am

 भुंतर— जिला कुल्लू के मौहल क्षेत्र में एक निजी स्कूल को एनओसी देने से स्थानीय पंचायत ने हाथ खड़े किए हैं। लिहाजा, स्कूल प्रबंधन आने वाले दिनों में परेशानी में पड़ सकता है। ग्राम पंचायत जरड़ भुट्टी कालोनी में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और पंचायत के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। ग्राम सभा में स्थानीय पंचायत के लोगों को सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। बैठक के दौरान पंचायत की ओर से ग्रामीणों को डस्टबिन भी वितरित किए गए। इस दौरान यहां पर स्थित एक निजी स्कूल को लेकर खूब गहमागहमी हुई। ग्राम सभा के अनुसार उक्त स्कूल को वर्ष 1996 में दस सालों के लिए एनओसी दी गई थी और यह साल 2006 में समाप्त हो गई थी। ग्राम सभा के अनुसार करीब 12 सालों से स्कूल बिना एनओसी चल रहा है। पंचायत के अनुसार स्कूल प्रबंधन को 70 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी और 33 फीसदी बीपीएल, एपीएल, आईआरडीपी  व गरीब तबके के बच्चों को फ्री में शिक्षा प्रदान करने की शर्त रखी गई थी, लेकिन इसे पूरा न करने के चलते एनओसी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इन शर्तों को जब तक स्कूल पूरा नहीं करता है तब तक एनओसी नहीं दी जाएगी। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने पंचायत के आरोपों को नकारा है। प्रधानाचार्य अनु शर्मा के अनुसार स्कूल में 70 फीसदी से अधिक कर्मी स्थानीय हैं और स्कूल सभी ंनियमों की पालना कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व वार्ड सदस्य गंगा राम, अरुण, सुरेंद्र, छज्जू राम, पूर्व प्रधान जोगराज, मोहर सिंह, कर्म सिंह, रोशन लाल, विश्र लाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान सवित्रा देवी ने कहा कि पंचायत की ओर से स्कूल को अभी एनओसी नहीं दी गई है। पंचायत की कुछ महत्त्वपूर्ण मांगें हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही स्कूल को एनओसी प्रदान की जाएगी, जिस बारे आगामी ग्राम सभा में निर्णय लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App