निर्धनों को बांटें गर्म कंबल

By: Jan 6th, 2018 12:02 am

उपायुक्त कैथल ने अफसरों को दिए रैन-बसेरों के निरीक्षण के निर्देश

कैथल – उपायुक्त सुनीता वर्मा ने उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर के साथ शहर में स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर बेघर व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। उपायुक्त ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव को निर्देश दिए कि वे गुणवत्ता के 500 कंबल खरीदें, ताकि गरीब व बेघर लोगों को कंबल वितरित किए जा सकें। जिला प्रशासन द्वारा जिला में छह रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं तथा कैथल शहर में स्थानीय सिरटा रोड स्थित भगवान महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक केंद्र तथा स्थानीय चंदाना गेट स्थित सैणी धर्मशाला में रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। सुनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क के किनारे तथा खुले में रात बिताने वाले गरीब व्यक्तियों को रात के समय कंबल वितरित किए जा रहे हैं, ताकि इन लोगों को सर्दी के प्रकोप से बचाया जा सके। उन्होंने सर्वप्रथम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बेघर लोगों को कंबल वितरित किए। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय चंदाना गेट स्थित सैणी धर्मशाला में स्थापित किए गए रैन बसेरे में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में ठहरने के प्रबंधों के साथ-साथ शौचालयों के प्रबंध भी किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की सूचना को प्रदर्शित करते हुए बोर्ड सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएं, ताकि लोगों को इन रैन बसेरों की जानकारी मिल सके। उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने बस स्टैंड पर लगाए गए फ्लैक्स का भी अवलोकन किया, जिसके माध्यम से इन दोनों रैन बसेरों की जानकारी लोगों को दी गई है। इस मौके पर कुलदीप मलिक, बलवान सिंह, रामपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App