नीट के लिए आज से आवेदन करें छात्र

By: Jan 18th, 2018 12:01 am

वर्ष 2018 की राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शेडयूल जारी

धर्मशाला— देश के भावी डाक्टरों व इंजीनियरों का चयन करने के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा व आवेदन करने की तिथियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें जमा दो की परीक्षा में भाग ले रहे, परीक्षा पास कर चुके व पीजी कक्षाओं में दाखिला लेने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। डाक्टर बनने की चाहत रखने वाले युवा गुरुवार  से एनईईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। एनईईटी की परीक्षा मई माह के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसी तरह इंजिनियरिंग के लिए जेईई की मेन परीक्षा के आवेदन प्रकिया समाप्त होने के साथ ही डाटा में त्रुटियों के सुधार के लिए 23 जनवरी तक का समय दिया गया है। यह प्रवेश परीक्षा आठ अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक आवेदन कर सकते हैं और यह परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही इंजीनियरिंग के लिए वीआईईईई के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है। इसी प्रकार एसआरएम जेईई परीक्षा के लिए 31 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इंजीनियरिंग व फार्मेसी के लिए आयोजित एमएचटी सीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए युवा मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मई माह में परीक्षा ली जाएगी। एमबीबीएस करने के बाद एआईआईएमएस में पीजी करने के लिए फरवरी से मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, जिसके लिए परीक्षा 27 मई को आयोजित की जाएगी। जेआईपीएमआर में पीजी कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। इसी तरह भारतीय सेना में अधिकारिक पद पर सेवाएं देने के इच्छुक उम्मीदवार पांच फरवरी तक एनडीए की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनडीए की परीक्षा 22 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। एनईएसटी की परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों से भी आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। मई के अंतिम सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App