नैक से मान्यता को एक और मौका

By: Jan 3rd, 2018 12:01 am

कालेज 12 तक करें ऑनलाइन आवेदन, 30 दिन में दें सेल्फ स्टडी रिपोर्ट

शिमला — नैक से मान्यता के लिए आवेदन करने का प्रदेश के संस्थानों के पास एक और मौका है। यह अवसर नैक संस्थानों को 12 जनवरी तक दे रहा है। नैक की ओर से संस्थानों को नैक मान्यता के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन विंडो खोल दी गई है। नैक की ओर से 12 जनवरी तक का समय आईआईक्यूए यानी संस्थान की जानकारी और गुणवत्ता मूल्यांकन जमा करवाने के लिए दिया गया है। नैक ने स्पष्ट किया है कि यह रिपोर्ट जमा करवाने के बाद नैक की ओर से इसे स्वीकार किया जाएगा। रिपोर्ट स्वीकार होने के बाद एक महीना यानी 30 दिन के भीतर ही संस्थान को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट भी ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी। संस्थान जो पहले सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक को तैयार कर भेजते थे, अब उसे ऑनलाइन ही जारी किया जाता है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही 70 फीसदी अंक संस्थान को नैक देता है। सेल्फ स्टडी रिपोर्ट ही अब निरीक्षण का अहम हिस्सा बन गई है। संस्थानों को पहले मूल्यांकन अपने स्तर पर करना होगा, जिसके बाद एसएसआर रिपोर्ट तैयार करनी होगी। नई प्रणाली के तहत नैक को संस्थान की सेल्फ स्टडी मिलने के और इसका मूल्यांकन होने के बाद एक महीने के भीतर ही नैक की टीम संबंधित संस्थान का दौरा करेगी।

निरीक्षण के मात्र 30 फीसदी अंक

नैक की नई मूल्यांकन प्रणाली के तहत 70 फीसदी अंक ऑनलाइन जमा करवाई गई सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के आधार पर ही दिए जाएंगे। 30 फीसदी अंक उस रिपोर्ट की वास्तविकता की जांच करने के लिए संस्थान का निरीक्षण करने के लिए आई नैक की टीम के सदस्यों द्वारा दिए जाएंगे। इन दोनों को आधार मानकर सात प्वाइंट्स पर संस्थान की गे्रडिंग नैक द्वारा की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App