पंचायत समिति शिलाई ने पारित किए शेल्फ

By: Jan 4th, 2018 12:05 am

शिलाई – पंचायत समिति शिलाई की त्रैमासिक बैठक समिति की अध्यक्ष रेणुबाला शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकास विकास खंड की 29 पंचायतों के बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया, बैठक में आगमी विकास कार्यों के शेल्फ  को बना कर स्वीकृत कर अपू्रवल को भेज दिया गया है।  बैठक में विकास खंड अधिकारी शिलाई सुदर्शन कुमार ने किसी भी विकास कार्य करने से पूर्व योजना के लिए ली जाने वाली भूमि को राजस्व विभाग से गिफ्ट डीड बनाने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि यदि जमीन  से संबंधित कागजात में कमी रह जाती है व विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है, इसलिए भूमि संबंधित कागजात को पूरा कर कार्य आरंभ किया जाए। बैठक में पंचायत समिति के उपाध्यक्ष खजान सिंह चौहान,बीडीसी सदस्य अतर सिंह, कंवर सिंह राणा, बस्तीराम, गुमान सिंह राणा, नीमा चौहान, आशा देवी, सुषमा देवी, जगत सिंह राणा, विनिता देवी, पंचायत निरीक्षक बालकराम शर्मा, एसवीपीओ सुरेंद्र, कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार वर्मा, सहित पंचायत प्रतिनिधि व समिति का स्टाफ मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App