पंजाबी कलाकारों ने नचाया जमकर नालागढ़

By: Jan 16th, 2018 12:10 am

नालागढ़- ऐतिहासिक पीरस्थान लोहड़ी मेले के उपलक्ष्य में युवा विकास एवं चैरिटेबल सोसायटी द्वारा मेले के तीसरे दिन सोमवार को 22वां सभ्यचारक मेला आयोजित हुआ, जिसमें पंजाबी व स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया। मुख्य कलाकार इज्जतां संभालों पंजाबियों, फेम रम्मी रंधावा व प्रिंस रंधावा अपनी गायकी से लोगों का जहां भरपूर मनोरंजन किया, वहीं लोग थिरक उठे। उन्होंने सजना नाल प्यार न करिए, साप शेर ता जट्ट, बब्बर शेर, बेकदरे, छल्ला, आ जट्ट जैसे गीतों की झड़ी से उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। सभ्यचारक मेले में जीत पंवार जीता, हरमिंदर नुरपूरी, सर्बजीत मटटू, चन्ना किशनपुरिया, सोनू, मिस कंचन शर्मा, साहिब धालीवाल, सर्बजीत लवली सहित अन्य पंजाबी व स्थानीय गायकों ने े गीतों से खूब समां बांधा, जबकि स्टेज सेक्रेटरी व मंच का संचालन पवन कौशल व पंमी डाडी ने बखूबी ढंग से किया। सभ्यचारक मेले में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की और युवा विकास एवं चैरिटेबल सोसायटी के पदाधिकारियों ने द्वारा स्वागत किया। पंजाबी गायक हरमिंद्र नूरपूरी ने कड ते रूमाल उत्थे तू सात रंग दा, जदों हुंदे सी गरीब तां पैंदा बहुत कुछ सहणा, पुण्या दी रात, आदत, कृपा, मेहंदी, कदे होंदी सी, महफिल, मेहंदी जैसे गीतों से खूब मनोरंजन किया और दर्शक थिरकने पर मजबूर हो गए। स्थानीय एवं पंजाबी गायक चन्ना किशनपुरिया ने बद्दी साडा बन जाऊ बिहार मित्रों, साडी जिंदगी च ईक आई मुटियार सी, आजा रबा जज बनके, घघरे च घूमन शकीन जटियां आदि गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। युवा विकास एवं चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष पंमी डाडी ने सभ्यचारक मेले को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि हर वर्ष यहां ऐतिहासिक पीरस्थान लोहड़ी मेले के उपलक्ष्य में युवा विकास एवं चैरिटेबल सोसायटी द्वारा 22वां सभ्याचारक मेले का आयोजन किया गया, जिसे प्रतिवर्ष और अधिक आकर्षक बनाए जाने का प्रयास किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App