पंडोह के लड़के-लड़कियों ने चूमी कबड्डी की ट्रॉफी

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

 पंडोह— पंडोह में गणतंत्र दिवस के मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ पंडोह पंचायत की प्रधान शीला देवी एवं उपप्रधान इंद्रजीत शर्मा द्वारा किया गया।  कबड्डी प्रतियोगिता में 11 स्कूलों की अंडर-14 टीमों में से 11 लड़कों की टीम और छह लड़कियों की टीमों ने भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से संचालक कबड्डी कोच धूम राम, ठेकेदार गगन प्रकाश, समाजसेवी श्याम सागर, समाज सेवी देशराज रहे। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन बीडीसी सदस्य पंडोह धार पंचायत लीला राणा ने किया। पंडोह पंचायत के उपप्रधान इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि काफी सालों से हम इस अवसर पर यह प्रतियोगिता करवाते आ रहे हैं। हमारी पंचायत के साथ कुछ समाजसेवी भी हमारा सहयोग करते हैं। अंडर-14 लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह और सर्वोदया पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें पंडोह के बच्चे दो प्वाइंट से विजयी रहे। इसी के साथ अंडर-14 लड़कियों का फाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह एवं आदर्श पब्लिक स्कूल पंडोह के बीच खेला गया। इसमें भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह की लड़कियां विजयी रहीं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App