पद्मावत के लिए… तैनात हो पुलिस

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

शिमला — देश भर में आज यानि वीरवार को पद्मावत फिल्म रिलीज हो रही है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पद्मावत फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म शिमला के रिटिज थियेटर में दर्शकों के लिए लगाई जा रही है। फिल्म को लेकर जुड़े विवाद और इसे प्रदर्शित करने को लेकर चल रहे विरोध के बीच अब जब फिल्म रिलीज हो रही है तो जिन थियेटरों में यह प्रदर्शित की जा रही है वहां की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।  इसी खतरे को देखते हुए शिमला के रिटिज थियेटर के प्रबंधक ने भी सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार पुलिस से लगाई है। थियेटर प्रबंधक इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहते है। इसी को ध्यान में रख कर थियेटर मालिक सुरक्षा को लेकर पुलिस के पास जा पहुंचे है। बुधवार को शिमला रिटिज थियेटर के प्रबंधकों ने फिल्म को थियेटर में दिखाए जाने को लेकर सुरक्षा पुलिस से मांगी। शिमला में भी फिल्म के संभावित विरोध को देखते हुए थियेटर प्रबंधक कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते तो वही पुलिस भी किसी तरह की हिंसक घटना न हो इस पर सचेत है। शिमला एसपी ने सुरक्षा की मांग को लेकर आश्वासन थियेटर प्रबंधक को दिया है। देश भर में जहां इस फिल्म को रिलीज न किए जाने और रानी पद्मावती की छवि को गलत तरीके से प्रदर्शित करने जैसी बातों पर विरोध किया गया था। प्रदेश सहित शिमला में भी इस फिल्म को रिलीज न करने की मांग को लेकर कुछ समय पहले धरना प्रदर्शन राजपूत सभा ने किया था, लेकिन उसके बाद इसे लेकर कोई विरोध फिल्म को लेकर नजर नहीं आया। अब जब आज वीरवार को फिल्म रिलीज होने जा रही है तो थियेटर प्रबंधक और पुलिस दोनों ही कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते है। थियेटर के महा प्रबंधक अशोक कपूर ने कहा कि पद्मावत फिल्म रविवार को तय समय पर रिलीज हो रही है। फिल्म को थियेटर में दिखाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि पूरी सुरक्षा उन्हें मुहैया करवाई जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App