पद्मावत रिलीज पर कांगड़ा शांत

By: Jan 27th, 2018 12:08 am

धर्मशाला-पालमपुर में एहतियात के तौर पुलिस बल की थियेटरों के बाहर रही तैनाती

धर्मशाला,पालमपुर – बालीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादों में रही पद्मावत फिल्म के रिलीज पर कांगड़ा जिला में कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं हुआ। जिला में धर्मशाला, पालमपुर व नूरपुर के थिएटरों में इस फिल्म के रीलीज होने के बाद इसका विरोध कर रही संस्थाएं ने किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं किया। राजपूत समुदाय द्वारा फिल्म को रिलीज होने से रोकने तथा थिएटरों के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दिए जाने के चलते जिला प्रशासन सहित पुलिस ने भी पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए थे। इसके तहत थिएटरों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया था।  जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित गोल्ड सिनेमा के बाहर जिला प्रशासन की तरफ से नायाब तहसीलदार सुमन धीमान तथा कांगड़ा पुलिस के जवान एसएचओ सदर थाना धर्मशाला का कार्यभार देख रहे सुशांत शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहे। उधर, एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के कदम उठाए गए थे और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App