परशुराम-दीपिका को स्टूडेंट्स ऑफ दि ईयर का खिताब

By: Jan 5th, 2018 12:05 am

नाहन – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चाकली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रताप सिंह, सोमदत्त, हीरा सिंह, रूपेंद्र, जोगेंद्र ठाकुर आदि कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आह्वान किया कि विद्यार्थियों को वर्तमान समय में सार्वजनिक विकास के लिए खेलकूद व अन्य गतिविधियों में माहिर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह विद्यार्थियों की वर्ष भर की गतिविधियों में सम्मान के लिए बेहतरीन माध्यम है। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात स्कूल की प्रधानाचार्य रजनी गर्ग ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूल के अध्यापक बालकिशन पुंडीर ने किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसमें निकिता व उसकी साथियों ने सरस्वती वंदना की आकर्षक प्रस्तुति दी। उसके पश्चात नेहा व उसकी साथियों ने आजा आजा जिंदे सुहानी जय हो आदि गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। उसके पश्चात नंदिनी, शिवानी, सोनिया आदि ने राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। नेहा व कृतिका ने बुमरो-बुमरो के अलावा कामिनी व साथियों ने गिद्दा, निकिता व शिवालिका ने महाराष्ट्र का लावनी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा पहाड़ी गीतों की भी आकर्षक प्रस्तुति विद्यार्थियों ने दी, जबकि हरियाणवी नृत्य में भी छात्रों ने जमकर डांस किया। इस अवसर पर अभिषेक, अमर, परशुराम, साहित्य ने अनपढ़ता विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। वार्षिक समारोह के दौरान गणित व विज्ञान की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि ने परशुराम व दीपिका को स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र व छात्रा के पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा आठवीं की नेहा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता, जबकि मोनिका को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य गतिविधियों में भी सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्याम मोहन ठाकुर, समरवीर सिंह, निशा रानी, रीटा नेगी, हीरा देवी, गिरधारी लाल, राजीव, बीना कायस्थ, राधना बंसल, गिरधारी लाल, निशी रानी आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App