पाइप बिछाने के बाद कनेक्शन देना भूला विभाग

By: Jan 19th, 2018 12:05 am

सरकाघाट – सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत बरच्छवाड़ के गांव बाड़ी में दस वर्ष पूर्व भाजपा कार्यकाल में स्कूल से लेकर लाका के ग्रामीणों को पानी की सप्लाई के कनेक्शन नहीं मिल पाया है। क्षेत्र में पानी की अधूरी लाइन बिछाई गई है। क्षेत्र के जय सिंह परवारी, व्यासां देवी, वांकू राम, अजय कुमार, ओम चंद ठाकुर, हेम राज व दीपक कुमार सहित अन्य ने बताया कि काफी समय पहले उक्त क्षेत्र में गउशाला तक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने ठेकेदार में माध्यम से आधी-अधूरी पानी की लाइन बिछाई गई थी।  इसके उपरांत विभाग ने ग्रामीणों को कनेक्शन देने से टाल दिया था कि गर्मी का मौसम है तथा मई जून माह में कनेक्शन नहीं दिए जाते  हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने कहा था कि  बरसात में कनेक्शन दे दिए जाएंगे, लेकिन विभाग लाइन बिछाने के बाद कनेक्शन देना ही भूल गया। उक्त समस्या से करीब 12 परिवार को जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों को आधा किलोमीटर दूर खड्ड से मटमैला पानी लाना पड़ रहा है और मजबूरन इसी पानी को पी रहे हैं, लेकिन इतनी दूर मवेशियों के लिए पानी सिर लाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जल्द लाइन को मुख्य लाइन राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़ी से जोड़ा जाए तथा ग्रामीणों को कनेक्शन दिए जाएं। अन्यथा ग्रामीण विभाग का घेराव कर घरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।  इस बारे में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता एसके जसवाल ने बताया कि मेरे ध्यान में यह मामला नहीं है फिर भी मामले की छानबीन करके मौके पर निरीक्षण किया जाएगा। ग्रामीणों को जल्द ही कनेक्शन देगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App