पाकिस्तान पर करते रहेंगे ड्रोन हमले

By: Jan 30th, 2018 12:03 am

अमरीकी की पाक को दो टूक, वाशिंगटन को संतुष्ट करने तक जारी रहेगी कार्रवाई

वाशिंगटन – अमरीका ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि जब तक इस्लामाबाद सभी आतंकी गुटों के खिलाफ एक्शन लेकर वाशिंगटन को संतुष्ट नहीं करता, तब तक उसके ड्रोन हमले जारी रहेंगे। हाल ही में पाकिस्तान ने दावा किया था कि अमरीका ने उसके कुर्रम इलाके में ड्रोन हमला किया, जिसमें हक्कानी नेटवर्क के नेता सहित दो से तीन लोग मारे गए थे, हालांकि अमरीका ने इस दावे को खारिज कर दिया था। खबर के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि अमरीका ने ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तानी विरोध को खारिज कर दिया है। अमरीका ने कहा है कि पाकिस्तान को सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कड़े एक्शन लेकर इन हमलों का अंत कमाना होगा। वाशिंगटन के साथ हाल में हुई बातचीत के आधार पर एक अधिकारी ने बताया कि अमरीका को लगता है कि हम कुछ आतंकी गुटों को पनाह दे रहे हैं और डबल गेम खेल रहे हैं। अमरीका चाहता है कि हम उन्हें संतुष्ट करें, ताकि ड्रोन हमलों का अंत हो लेकिन ऐसा लगता नहीं कि उनको संतुष्ट करना इतना आसान होगा। अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें (अमरीका) को ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान में पैदा हुए आक्रोश के बारे में अवगत कराया है। लोग ड्रोन हमलों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई चाहते हैं, जिसे पाक-यूएस के बीच पैदा हुआ तनाव और बढ़ सकता है। अभी तक उन्होंने हमें कोई साकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मैं बुद्धिमान हूं

लंदन — अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि वह एक स्थिर बुद्धि वाले गुणवान व्यक्ति हैं और पौष्टिक खाना खाते हैं। श्री ट्रंप ने ब्रिटेन के आईटीवी की ओर से उनके स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। बर्गर खाने और कोक पीने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री ट्रंप ने कहा कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ शेफों द्वारा बनाया गया भोजन करते हैं जो काफी पौष्टिक होता है। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि कुछ विशेष अवसरों पर वह बर्गर खाते हैं और कोक पीते हैं, लेकिन वास्तव में वह पौष्टिक खाना खाते हैं। पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री ट्रंप ने कहा कि वह इस समझौते से जुड़े रहना चाहते हैं बशर्ते यह अमरीका के हित में हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App