पानी, सड़क-बिजली पर जोरदार हंगामा

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

मूलभूत सुविधाएं जुटाने में विभाग फिसड्डी हुए साबित, समस्याओं का समाधान करने में सक्षम नहीं अधिकारी

सुंदरनगर – पंचायत समिति सुंदरनगर की बैठक में आमजन को मूलभूत सुविधाएं पूरी न होने की सूरत में हंगामे की भेंट चढ़ी है। इस बार बैठक में पानी, सड़क व बिजली की समस्या को लेकर जोरदार हंगामा हुआ है। रास्तों व पेयजल समस्या की बार-बारमांग के बावजूद कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। छातर पंचायत प्रधान मीना ने अस्पताल में 330 दवाइयों में से जो उपलब्ध न होने की सूरत में एक सूची प्रदर्शित करवाने की मांग की है। बैठक में सुंदरनगर में सर्वाधिक पानी की किल्लत पर चर्चा हुई। एक साल से पानी की समस्या के सवाल पर कार्रवाई नहीं करने पर कड़ा एतराज जताया गया है। वहीं दूसरी ओर विद्युत बोर्ड के बिजली की समस्या सहित एचआरटीसी के अधिकारियों के लगातार बैठकों में मांग रखने पर कोई कारगर कार्रवाई नहीं करने पर विरोध जताया है। सुंदरनगर में पंचायत समिति के चेयरमैन सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि समिति की बैठक में सदस्यों के सवालों के जवाब देने में खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि आईपीएच का बयान बेतुका और निंदनीय है। इस मामले में डीसी मंडी को भी प्रस्ताव पारित करके भेजा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का चलन लोकतंत्र के हित में नहीं है। पंचायत समिति सभागार में त्रैमासिक बैठक का आयोजन चेयरमैन सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बीडीओ विद्या देवी भी मौजूद रही। पंचायत उपनिरीक्षक हुकम सिंह ने पूर्व बैठक में किए सवालों पर चर्चा की। पानी, सड़क व बिजली की समस्या पर विभाग के अधिकारियों द्वारा टालमटोल के जवाब पर पंचायत समिति सदस्यों ने एक सुर में विरोध जता दिया। हालांकि हाउस में पानी, विद्युत व वन तथा बसों की समस्या के मामले पर काफी लंबी चर्चा की गई है। इस अवसर पर समिति के आय-व्यय और पूर्व की बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई। इसके अलावा सदस्यों ने आगामी योजनाओं के साथ कई अहम निर्णय लिए है। इस अवसर पर सीनियर वैटरिनरी आफिसर डा. एआरएस कटवाल, पीडब्ल्यूडी विभाग सुकेत सहायक अभियंता ई. चमन सिंह व धनोटू सहायक अभियंता ई. जयपाल शर्मा, सीडीपीओ कृष्ण चंद शर्मा, कल्याण अधिकारी सहित विकास खंड कार्यालय के अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App