पिछले साल बिकीं रिकार्ड गाडि़यां

By: Jan 12th, 2018 12:06 am

सियाम ने जारी किए आंकड़े, दो करोड़ 37 लाख 39 हजार 780 वाहन बिके

नई दिल्ली— देश के घरेलू बाजार में गत दिसंबर में कारों की बिक्री में गिरावट के बाद भी पिछले साल वाहन बिक्री रिकार्ड स्तर पर रही। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2017 में देश में रिकार्ड दो करोड़ 37 लाख 39 हजार 780 वाहन बिके। साथ ही दोपहिया और यात्री वाहनों की बिक्री भी रिकार्ड स्तर पर रही। यात्री वाहनों की बिक्री पहली बार किसी कैलेंडर वर्ष में 30 लाख के पार पहुंची है। यह वर्ष 2016 के 2966603 से 8.85 प्रतिशत बढ़कर 3229109 पर पहुंच गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पहली बार कैलेंडर वर्ष के दौरान एक करोड़ 90 लाख के पार रही। यह वर्ष 2016 के 17686685 से 8.43 प्रतिशत बढ़कर 2017 में 19176905 इकाई रही। सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि यह पिछले पांच साल में यात्री वाहनों की बिक्री में सबसे तेज बढ़ोतरी है। इससे पहले वर्ष 2012 में बिक्री 9.77 प्रतिशत बढ़ी थी। दिसंबर में कारों की बिक्री लगातार दूसरे साल घटी है। नोटबंदी के बाद दिसंबर 2016 में कारों की 8.14 प्रतिशत घटी थी। यात्री वाहनों की बिक्री में भी 1.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। यात्री वाहनों में कारों के साथ उपयोगी वाहन और वैन आते हैं। कमजोर आधार के कारण दिसंबर 2017 में कारों की बिक्री 0.18 प्रतिशत घटकर 158326 इकाई रह गई। वहीं, उपयोगी वाहनों की बिक्री 15.03 प्रतिशत बढ़कर 67073 इकाई और वैनों की बिक्री 31.34 प्रतिशत बढ़कर 14313 इकाई पर रही। इस प्रकार यात्री वाहनों की कुल बिक्री गत दिसंबर में 5.22 प्रतिशत बढ़कर 239712 इकाई रही। कंपनियों ने दिसंबर में कारों और उपयोगी वाहनों पर भारी छूट दी थी। इसके बावजूद कारों की बिक्री घटने के बारे में पूछे जाने पर श्री सेन ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। दिसंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में रिकार्ड तेजी दर्ज की गई। यह 41.45 प्रतिशत बढ़कर 1287592 पर पहुंच गई। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 40.31 फीसदी बढ़कर 788156 इकाई पर और स्कूटरों की बिक्री 52.05 फीसदी बढ़कर 432429 इकाई पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App