पेंशनरों को आस, सरकार नहीं करेगी निराश

By: Jan 17th, 2018 12:10 am

घुमारवीं— पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन औहर इकाई की बैठक  अध्यक्ष सीता राम की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जगदीश दिनेश, प्रदेश अतिरिक्त महासचिव हुकम सिंह ठाकुर व जिला परीक्षक प्रेम लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम दिवंगत पेंशनरों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में पेंशनर्ज ने प्रदेश में निर्वाचित नई सरकार से लंबित मांगों की उम्मीद जताई। इकाई के प्रधान सीताराम शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इकाई की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इकाई के सदस्यों की संख्या 300 हो गई है तथा पेंशनरों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने पेंशनरों की समस्याओं और संगठन की एकता पर विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश में नवगठित सरकार को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि प्रदेश की नई सरकार पेंशनर्ज की लंबित मांगों का समाधान करते हुए पेंशनर्ज को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर दिए जा रहे पांच, दस व 15 प्रतिशत लाभ को मूल पेंशन का हिस्सा किया जाएगा। इस अवसर पर आडिटर प्रेम लाल व हुकम सिंह ठाकुर ने प्रदेश की गतिविधियों की जानकारी दी। जिला प्रधान जगदीश दिनेश ने कहा कि यह एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है और जिला की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है तथा समाज के अति निर्धन व पात्र व्यक्तियों की भी सहायता भी एसोसिएशन द्वारा की जा रही है।  इस अवसर पर इकाई के सचिव सोहन लाल ठाकुर, सहज राम शर्मा, सूरम सिंह चंदेल, अमर नाथ, जगरनाथ, जमैल सिंह चंदेल, प्रकाश चंदेल, लेख राम ठाकुर, प्रेम लाल शर्मा, बलदेव शुक्ला, जगदीश शर्मा व विजय पाल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App