प्रदेश में वायस ऑफ एक्स सर्विसमैन

By: Jan 30th, 2018 12:01 am

पूर्व सैनिकों के हकों के लिए काम करेगी नई सोसायटी

पालमपुर – प्रदेश के पूर्व फौजी जवानों, एनसीओ एवं जेसीओ के एकमात्र संगठन का गठन किया गया है। इसके लिए वायस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी की हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कै. जेएस पटियाल ने बताया कि  97 प्रतिशत जवानों और जेसीओ का प्रतिनिधित्व करने और अपने हितों की रक्षा करने के लिए एक नए मंच की स्थापना की गई है। प्रदेश के लाखों रिटायर्ड जवानों, एनसीओ एवं जेसीओ, उनकी वीर नारियों और गौरव सैनानी परिवारों द्वारा अपने अधिकारों की प्राप्ति और शोषण के विरुद्व आवाज बुलंद करने के लिए इस संगठन का गठन किया गया है। हिमाचल के पूर्व सैनिकों को पेंशन, चिकित्सा, सेना से रिटायरमेंट के बाद नौकरी, कैंटीन, ईसीएचएस, सैनिक विश्राम गृहों और अन्य सुविधाओं में लंबे समय से चले आ रहे भेदभाव की समाप्ति के उद्देश्य से अलग संगठन बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सैन्य कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचारों और सेना के मनोबल को बनाए रखने के लिए सेना में ठेकेदारी प्रथा और पुराने कानूनों में संशोधन करने जैसे मुद्दों पर बात की गई। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों से अनुरोध किया गया कि वे भारी संख्या में वॉयस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी के साथ जुड़़कर अपनी आवाज बुलंद करें। कैप्टन जेएस पटियाल ने बताया कि ऑल इंडिया वायस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी राष्ट्रीय स्तर पर पहले ही कार्यरत है, जिसके अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह हैं और इसकी शाखाएं देश के अन्य राज्यों में कार्य कर रही हैं, परंतु हिमाचल प्रदेश में पूर्व फौजी जवानों, एनसीओ एवं जेसीओ की आवाज बुलंद करने के लिए पहली बार इस संगठन का गठन किया जा रहा है। यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सोसायटी के अंतर्गत ही कार्य करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App