फिर से अपनी पहचान बनाएगा नाहन

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

नाहन – प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में स्वच्छता के लिए मशहूर नाहन शहर के दिन फिरने वाले हैं। जिला प्रशासन नगर परिषद के साथ मिलकर नाहन शहर के लोगों के सहयोग से शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाएगा। इस बात का खुलासा उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने नववर्ष के उपलक्ष्य पर मंगलवार को मीडिया कर्मियों के साथ आयोजित अनौपचारिक बैठक में किया। उन्होंने कहा कि नाहन शहर के चर्चे सफाई के लिए पूरे उत्तरी भारत में होते थे, परंतु अब स्थिति थोड़ी टै्रक से बाहर हुई जो दुखदायी है। उन्होंने कहा कि शहर को पुनः आकर्षक व स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका परिषद के साथ मिलकर शहर के लोगों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कमेटियां बनाई जाएंगी, जिसमें संबंधित वार्ड के पार्षदों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि लोग अपने घरों के कूड़े को खुले में फेंकने की वजाय नगर परिषद के सफाई कर्मियों या डोर-टू-डोर गारवेज कलेक्शन कर्मी को दे। इसके अलावा नाहन शहर में जो कूड़ा एकत्रित करने के लिए गांधीगिरी से टैंपो आरंभ किया गया है उसे भी शहर के प्रत्येक वार्ड में भेजा जाएगा। मीडिया कर्मियों के साथ उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में विशेष रूप से अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर हरबंस बेस्कोन, एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी व नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों से भी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ेदान की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। इसके अलावा शहर में जो दशकों पुराने शौचालय हैं उनकी स्थिति को सुधारा जाना चाहिए तथा कुछ नए शौचालयों का निर्माण भी शीघ्र किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि शहर के प्रवेश द्वार आने वाले पर्यटकों को प्रभावित करते हैं ऐसे में शहर के एंट्री प्वाइंट को सर्वप्रथम साफ किया जाना आवश्यक है।  नाहन शहर के ऐतिहासिक कालीस्थान तालाब की बदहाली का कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी को कहा कि तुरंत कालीस्थान तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य आरंभ किया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों से प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद सरकार की नई योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भी सहयोग का आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App