फेडरर ग्रैंड स्लेम से दो कदम दूर

By: Jan 25th, 2018 12:06 am

चेक गणराज्य के बर्दिच को हराकर 14वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में

मेलबर्न— ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपने 20वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए चेक गणराज्य के टॉमस बर्दिच को बुधवार को 7-6, 6-3, 6-4 से हराकर 14वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने लगातार तीसरे साल मेलबर्न पार्क में बर्दिच को पराजित किया और 15 वर्षाें में 14वीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में पहुंच गए। 19 ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके फेडरर अब अपने छठे आस्ट्रेलियन ओपन खिताब से दो कदम दूर रह गए हैं। स्विस मास्टर यदि ऐसा कर पाते हैं तो वह रॉय एमर्सन और नोवाक जोकोविच के सर्वाधिक छह बार यह खिताब जीतने के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और गत चैंपियन फेडरर का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के हियोन चुंग से मुकाबला होगा, जिन्होंने अन्य क्वार्टर फाइनल में अमरीका के टेनिस सैंडग्रेन को 6-4, 7-6, 6-3 से हराया। चुंग ने इस जीत से साबित किया कि नोवाक जोकोविच पर उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी और अपनी इसी लय के साथ वह आस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण कोरिया के पहले खिलाड़ी बन गए। महिला एकल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने हालांकि धीमी शुरुआत के बाद छठी वरीय चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा के खिलाफ लगातार सेटों में 6-3 6-2 से जीत अपने नाम कर ली। 26 वर्षीय रोमानियाई खिलाड़ी और नंबर वन रैंक हालेप हालांकि करियर में अभी तक एक भी ग्रैंड स्लेम नहीं जीत सकी हैं और बड़े उलटफेरों के बीच उन्होंने अपने दावे को और मजबूत कर दिया है। हालेप ने 0-3 से पिछड़ने के बाद अगले नौ गेम लगातार जीतते हुये करियर में पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बोपन्ना-तिमिया अंतिम चार में

मेलबर्न— भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार हंगरी की तिमिया बाबोस के साथ बुधवार को आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पुरुष युगल में अपनी चुनौती गंवा बैठे बोपन्ना ने मिश्रित युगल में अपना अभियान जारी रखते हुए अंतिम चार में जगह बना ली। बोपन्ना और तिमिया की पांचवीं वरीय जोड़ी ने अमरीका की एबिगाली स्पीयर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की चुनौती को 6-4, 7-6 से निपटा दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App