बंजार में खाडागाड़-चैहणी के जंगल दहके

By: Jan 11th, 2018 12:10 am

बंजार— जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की चैहणी व खाडागाड़ पंचायत की जंगल सीमाओं में भड़की आग ने लाखों रुपए की वन संपदा को अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को जिभी के समीप कोटलाधार के समीप और दो पंचायतों के जंगल सीमाओं को आग ने अपनी चपेट में लिया है । आग लगने से जहां करोड़ों रुपए की वन संपदा भी आग की चपेट में आ गई है। हालांकि 45 सदस्यीय वन विभाग व ग्रामीणों की संयुक्त टीमों के द्वारा मंगलवार को आग पर काबू पाया गया था, पर बुधवार को अचानक फिर  से भड़की आग विकराल रूप धारण कर चुकी।  आग की सूचना मिलते ही विभागीय टीमें व ग्रामीण फिर से आग बुझाने में जुट गए हैं।  बंजार वन खंड अधिकारी सुनील कुमार, फोरेस्ट गार्ड चैहणी बीट बलवीर सिंह,चित्र देव तांदी बीट सहित 45 सदस्यीय टीम में टैक्सी यूनियन बंजार के सदस्यों मोहन लाल, सोनू शर्मा, रमेश ठाकुर, खूब राम, यशपाल, मोती लाल व चैहणी पंचायत के बाशिंद ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्त की। उधर, डीएफओ कीर्ति सिंह का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया और मौके के लिए रवाना किया गया और आग पर काफी काबू पा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App