बढ़े कोयले के दाम महंगी होगी बिजली

By: Jan 10th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड सीआईएल ने बिजलीघरों में इस्तेमाल होने वाले कोयले के दाम मंगलवार को तुरंत प्रभाव से बढ़ा दिए। हालांकि, यह वृद्धि बिजली और गैर-बिजली दोनों तरह के उपभोक्ताओं पर लागू होगी। कोल इंडिया के इस फैसले के बाद बिजली उत्पादकों का कहना है कि इससे बिजली के दाम 50 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ सकते हैं। कोयले के दाम में यह वृद्धि औसतन दस प्रतिशत तक हो सकती है, लेकिन भारतीय कैप्टिव र्जा उत्पादक संघ का दावा है कि जी-11 और जी-14 ग्रेड के कोयले के दाम में यह वृद्धि 15 से 20 प्रतिशत के दायरे में हो सकती है। इस वृद्धि से बिजली की लागत 0.30 से 0.50 रुपए प्रति यूनिट बढ़ सकती है। कोल इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने गैर-कोकिंग कोल के दाम में नौ जनवरी, 2018 से वृद्धि को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इस संदेश में वृद्धि की मात्रा के बारे में कुछ नहीं बताया है। कोयले के दाम बढ़ने से कोल इंडिया को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 1956 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा, जबकि पूरे साल के दौरान उसे 6421 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। कोयले के दाम में यह वृद्धि एनईसी सहित कोल इंडिया की सभी अनुषंगियों में नियमित और गैर-नियमित क्षेत्र के लिये लागू होगी। बिजली उत्पादकों का मानना है कि इस मूल्य वृद्धि से उनकी लागत बढ़ेगी और बिजली शुल्क दरें बढ़ेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App