बबेली नेचर पार्क कर रहा निराश, नहीं मिल रही सुविधा

By: Jan 31st, 2018 12:05 am

बाशिंग – जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर बने बबेली नेचर पार्क को यहां भले ही बच्चों व सैलानियों की सुविधा के लिए खोला गया हो, लेकिन पार्क के अंदर जाने के बाद हर कोई यहां निराश होकर लौट आता है। जी हां, पार्क में खेलने के लिए झूले तो लगाए गए हैं, लेकिन फिर भी यहां अधिकतर झूलों पर अब कांटे लगा दिए गए है, ताकि कोई भी उस ओर न जा सके। ऐसे में बबेली नेचर पार्क में बच्चों को खेलने के लिए कम ही झूले व मनोरंजन के साधन रहे हैं। बता दें कि बबेली नेचर पार्क का शुभांरभ पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों किया गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक नई सरकार बनने के बाद भी पार्क में काफी कमियां हैं।  पार्क के अंदर रेस्तरां भी बनने थे, ताकि देश विदेश से मनाली घूमने आने वाले सैलानी यहां के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें। ऐसी व्यवस्था को भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है। राफ्टिंग वालों को भी अंदर व्यवस्था की बात कही थी, वह भी अभी सड़क के किनारों पर ही बैठे रहते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों सहित अभिभावकों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द बबेली पार्क में जो भी कमी है, उसे सुधारा जाए।  लोगों की मानें तो बबेली पार्क बेहतर तैयार होने से यहां के स्थानीय लोगों को आने वाले पर्यटन सीजन में लाभ होगा। उधर, वन विभाग के डीएफओ नीरज चड्डा की मानें तो जो कमी पार्क में रही है, वह जल्द पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी योजना पार्क को लेकर बनाई गई है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App