बर्फबारी न होने से कारोबार फीका

By: Jan 16th, 2018 12:08 am

इस बार पर्यटन नगरी मनाली में न के बराबर पहुंचे बालीवुड स्टार

कुल्लू  – मिनी बालीवुड कहे जाने वाले कुल्लू-मनाली में भारी बर्फबारी न होने के चलते इस बार स्थानीय को-ऑडिनेटरों का काम भी काफी अधिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। जहां पहले मनाली में बड़े-बड़े प्रोड्क्शन हाउस शूटिंग के लिए आया करते थे, अब उनकी संख्या काफी कम हो गई है। बड़े प्रोड्क्शन हाउस के आने से यहां बड़े स्तर के कलाकार पहुंचते थे। पिछले कुछ सालों से बड़े प्रोडक्शन हाउस ने मनाली का रुख करना छोड़ दिया है। अब केवल छोटे बजट के प्रोड्क्शन हाउस ही मनाली आते हैं। कुल्लू-मनाली में सर्दियों में जब बर्फबारी होती है तो बालीवुड के प्रोड्क्शन हाउस शूटिंग के लिए यहां का रुख करते हैं। स्थानीय को-ऑर्डिनेटर अनिल काइस्था की माने तो इस बार यहां न के बराबर बर्फबारी हुई। डायरेक्टर शूटिंग के लिए जिस तरह की बर्फबारी चाहते हैं, इस बार वैसा नहीं हुआ। ऐसे में बालीवुड स्टार न के बराबर शूटिंग के लिए मनाली आ रहे हैं। परिणामस्वरूप यहां कारोबार भी मंदा हो गया है। शूटिंग यूनिट के मनाली आने से स्थानीय पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलता है। होटल, टैक्सी से लेकर स्थानीय लोगों को आर्थिक तौर पर लाभ मिलता है। यही नहीं प्रशासन व खासतौर पर वन विभाग को लाभ होता है, क्योंकि जहां पर भी शूटिंग के लिए लोकेशन देखी जाती है, उस पर वन विभाग की अनुमति लेना अनिवार्य होता है।

फरवरी में आएंगे अक्षय कुमार

अनिल काइस्था ने बताया कि फरवरी माह में शूटिंग के लिए बालीवुड से कलाकार यहां आ रहे हैं, लेकिन ये बड़े प्रोड्क्शन हाउस के नहीं हैं। जो कलाकार फिल्म में काम कर रहे हैं, वे सभी नए चेहरे हैं, वहीं फरवरी में लाहुल-स्पीति में अक्षय कुमार जरूर शूटिंग के लिए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App