बर्फबारी… बागबानों के खिले चेहरे

By: Jan 27th, 2018 12:05 am

बंजार – उपमंडल बंजार के पर्वत शृंखलाओं व ऊंचाई वाली पंचायतों के गांवों में बर्फबारी होने से इन क्षेत्रों में लंबे समय से सूखे से निजात मिल गई है। बता दें कि बर्फबारी से जहां उपमंडल बंजार के किसानों-बागबानों ने राहत की सांस ली है, वहीं इस थोड़ी से ही बर्फबारी ने बिजली बोर्ड की पोल खोल दी। उपमंडल बंजार के बठाहड़ घाटी की तीन पंचायतों तुंग, मशियार, शिल्ली में सोमवार सायं काल से बिजली गुल है। ऐसे में इस घाटी में स्कूल में अध्ययनरत स्कूली छात्र-छात्राओं को जहां पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हुई।  इलाकावासियों के सैकड़ों मोबाइल धारकों के फोनों की बैटरी खत्म हो चुकी है, जिससे लोगों को खासा परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बर्फबारी से एनएच-305 जलोड़ी दर्रा बुधवार देर रात से बर्फबारी के चलते बंद है। हालांकि एनएच के अधिकारी 25 जनवरी के मद्देनजर सड़क मार्ग खोलने में जुट चुके हैं। उधर, तीर्थन घाटी के बठाहड़, सजवाड़, जिभी से सेरी, तांदी व गाड़ागुशैणी सड़क मार्गों पर परिवहन निगम की बसों की आवाजाही बंद होने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर तक पैदल ही अपने घरों तक सफर करना पड़ रहा है। उपमंडल बंजार के टेक सिंह, नरेतम, चंदे राम, मूल चंद, आर्यन, केसरू राम, महेंद्र, मीना, पार्वती के अनुसार बंजार घाटी की अधिक ऊंचाई वाली पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में एक से चार इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों 10280 फुट की ऊंचाई पर बसा जलोड़ी दर्रा के साथ लगते लांभरी जोत, सर्कीण कांडा, रधुपुरगढ, सरयोलसर झील, वशलेउऊ पास आदि में दो से तीन फुट ताजा बर्फबारी आंकी गई। उधर, एनएच-305 एसडीओ अनिल कुमार राणा का कहना है कि विभाग का पूरा प्रयास है कि जलोड़ी दर्रा फिलहाल छोटी गाडि़यों की आवाजाही के लिए बहाल है। विभाग के कर्मचारी बर्फ को हटाने में जुटे हुए हैं। वहीं, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि बर्फबारी से अभी तक किसी भी पंचायत से नुकसान की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सर्तक रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App