बाजार में छापा…हमीरपुर में हड़कंप

By: Jan 11th, 2018 12:10 am

हमीरपुर  — शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर बुधवार को नगर परिषद ने दुकानदारों पर चाबुक चलाया है। तहसीलदार हमीरपुर मित्रदेव मोहतल की अध्यक्षता में यह अभियान चलाया गया।  ‘दिव्य हिमाचल’ की खबर पर संज्ञान लेते हुए शहर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चाबुक चलाया है। माल रोड से लेकर सब्जी मंडी व भोटा चौक तक चलाए गए इस अभियान में छह दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखे गए सब्जी, कपड़े, चारपाई, टेबल, तिरपाल, क्रेट आदि को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का सामान सड़कों व नालियों से हटाया गया है। इसके साथ ही दुकानदारों को पीले पंजे के पीछे सामान रखने की कड़ी हिदायत दी गई है। बुधवार को शहर में हुए इस अभियान में तहसीलदार के साथ नगर परिषद के ईओ विनोद कुमार शर्मा, सफाई प्रबंधक राजेंद्र कुमार, पुलिस कांस्टेबल व विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल रहे। गांधी चौक से शुरू किया गया यह अभियान तहसील मार्केट तक चलाया गया। इस दौरान सड़कों व नालियों पर सजाई गई दुकानदारी को हटाया गया, तो कई रेहड़ी-फड़ी वाले इस कार्रवाई को देख अपना सामान समेट निकल लिये। तहसीलदार मित्र देव मोहतल ने बताया कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण की शिकायतें उन्हें रोजाना मिल रही थीं। इस पर अमल करते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी देने के साथ ही अब यह अभियान शहर में नियमित तौर पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने में सब्जी, फल व कपड़ा व्यापारी सबसे आगे पाए गए। इनमें से कुछ दुकानदारों ने नालियों व सड़कों पर अपना सामान सजाया था, तो कुछ चारपाई लगाकर सामान बेच रहे । इस दौरान सड़कों व नालियों पर सजाई गई दुकानदारी को हटाया गया, तो कई रेहड़ी-फड़ी वाले इस कार्रवाई को देख अपना सामान समेट निकल लिए। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App