बाप-बेटे को 70 लाख का चूना

By: Jan 8th, 2018 12:02 am

निचली चौकी के निवासियों के दस्तावेज चुराकर अंजाम दी वारदात

पंचकूला — गांव निचली चौकी के एक बाप-बेटे के दस्तावेजों का दुरुपयोग करके एक नाम पर जाली अकाउंट खुलवाकर लाखों रुपए की कैश ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया है। खुलासा उस समय हुआ, जब आयकर विभाग नोटबंदी के बाद सक्रिय हुआ और लाखों करोड़ों रुपए  की कैश ट्रांजेक्शन होने के चलते आयकर विभाग ने दोनों बाप-बेटा को लगभग 70 लाख रुपए का डिमांड नोटिस भेज दिया। एक पत्रकार सम्मेलन में गांव निचली चौकी पोस्ट आफिस देवीनगर पंचकूला निवासी शाम लाल शर्मा, रिटायर्ड हैड टीचर और उनके बेटे सुमेश कुमार शर्मा ने बताया कि के घर 17 जुलाई,  2017 को आयकर विभाग की ओर से एक नोटिस आया, जिसमें लिखा गया था कि आपके महिंद्रा कोटक बैंक मनीमाजरा उनका अकाउंट नंबर 0290150003882 से 15 अक्टूबर 2009 से लेकर एक अप्रैल, 2010 तक 40 लाख 40 हजार रुपए की कैश ट्रांजेक्शन हुई थी। इसी तरह का नोटिस मेरे बेटे सुमेश कुमार शर्मा के नाम पर था, जिसमें महिंद्रा कोटक बैंक मनीमाजरा का खाता नंबर 02590150003505 से 61 लाख 95 हजार रुपए की कैश ट्रांजेक्शन दिखाई गई थी। शाम लाल शर्मा का आरोप है कि महिंद्रा कोटक बैंक चंडीगढ़ के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलीभगत करके अवैध तौर पर फर्जी खाता खोल दिया और उसमें से लाखों रुपए की ट्रांजेक्शन कराई है। उन्होंने चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस से मांग की है कि मेरे और बेटे सुमेश कुमार शर्मा के हस्ताक्षरों की फोरेंसिक जांच करवाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App