बिजली की राह देखता जड़ोल पंचायत भवन

By: Jan 27th, 2018 12:05 am

डैहर – ग्राम पंचायत जड़ोल के नवनिर्मित भवन में पिछले छह महीनों से पंचायत घर बिना बिजली कनेक्शन के ही लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहा है। पंचायत घर में बिजली न होने के कारण पंचायतवासियों समेत पंचायत में कार्य करने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों व असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। छह महीनों से बिना बिजली के पंचायत का कार्य कैसे न कैसे जुगाड़ चलाकर लोगों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। हैरत की बात तो यह है कि जिस स्थान पर पंचायत घर का निर्माण किया गया है, वह जमीन आज दिन तक वन विभाग के नाम पर पंजीकृत है, जिस कारण बिजली बोर्ड द्वारा पंचायत के नाम जमीन पंजीकृत न होने की सुरत में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। जल्दबाजी में पंचायत घर का निर्माण कार्य बिना जमीन पंचायत के नाम पर हुए ही वन विभाग की ही जमीन पर लाखों रुपए का भवन बना दिया गया। दूसरी मंजील पर स्थित पंचायत घर के साथ-साथ धरातल पर बने कमरों में आंगनबाड़ी केंद्र में भी बिजली का कनेक्शन नहीं है। पंचातय घर में बिजली न होने के कारण कम्प्यूटर व अन्य विद्युत उपकरण शोपीस बनकर पडे़ हुए हैं। पंचायत घर में कई प्रकार के रिकार्ड व अन्य कार्यों की पूर्ति हेतु पहुंचने वाले ग्रामीणों को भी बिना बिजली के भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत में कार्यरत लोगों को भी बिना बिजली के अपने विद्युत उपकरण मोबाइल व लैपटॉप पहले से ही चार्ज करके लाकर कार्य करना पड़ रहा है। आम सभा के दौरान भी बिजली न होने के कारण भारी समस्या व परेशानियां पेश आती हैं। जड़ोल पंचायत घर में कार्यरत पंचायत सचिव सुभाष चंद ने बताया कि पंचायत घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है, जिससे उन्हें कार्य करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जड़ोल पंचायत के प्रधान कर्म चंद ठाकुर ने बताया कि पूर्व पंचायत कार्यकाल में इस पंचायत भवन का निर्माण कार्य करवाया गया था, जिस स्थान पर पंचायत घर का निर्माण किया गया है, वह वन विभाग के नाम पर है जिसके कारण विद्युत बोर्ड बिजली का कनेक्शन नहीं दे रहा है। जल्द ही इस सदंर्भ में जमीन पंचायत के नाम करने को लेकर प्रक्रिया जारी है। जमीन पंचायत के नाम होते ही बिजली का कनेक्शन लगवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App