बिन्नियां जम्मू ने जीती बड़ी माली

By: Jan 18th, 2018 12:10 am

नालागढ़— हंडूर रियासतकाल से मनाए जा रहे ऐतिहासिक पीरस्थान लोहड़ी मेले के समापन पर किरपालपुर पंचायत द्वारा छिंज का आयोजन किया गया। मेले के उपलक्ष्य में हर वर्ष स्थानीय पंचायत इस कुश्ती दंगल का आयोजन करती है। इस बार आयोजित कुश्ती दंगल में उत्तर भारत के नामी-गिरामी करीब 400 पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच लड़ाकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। बड़ी और मुख्य माली पहलवान बिन्नियां जम्मू व अजय गुर्जर के मध्य हुई, जिसमें बिन्नियां जम्मू ने इस दंगल को जीत लिया, वहीं अजय गुर्जर उपविजेता बने। आयोजकों की ओर से आयोजित इस 61 हजार की माली के विजेता पहलवान को 31 हजार रुपए व पगड़ी व उपविजेता पहलवान को 30 हजार रुपए नकद इनाम दिया गया। इस मौके पर एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग, जिला परिषद सोलन के चेयरमैन धर्मपाल चौहान, स्थानीय पंचायत प्रधान गुरप्रताप बब्बू, उपप्रधान कमल कुमार, बीडीसी मदन चौधरी, युवा विकास एवं चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन पम्मी डाडी, मेला राम चंदेल, समाजसेवक गुरचरण सिंह चन्नी, वार्ड पंच रणजीत सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App