बिलासपुर में चैंपियंस का भव्य स्वागत

By: Jan 8th, 2018 12:08 am

हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने 39 साल की चैंपियन रेलवे को हरा रचा इतिहास

बिलासपुर- हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। हिमाचल ने लगातार 39 साल से विजेता रेलवे की टीम को नेशनल में पराजित कर खिताब कब्जाया है। हैदराबाद में 65वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत विनर रही टीम का रविवार को बिलासपुर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर के साथ ही कबड्डी एसोसिएशन पदाधिकारियों के अलावा खिलाडि़यों ने फूल मालाओं के साथ विजेता टीम का स्वागत किया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा ठाकुर के नेतृत्व में प्रियंका नेगी, निधि शर्मा, राजेंद्र कौर, कविता ठाकुर, निर्मला, ललिता, पुष्पा, ज्योति, सारिका, भावना व देविका ने पहले पूल के मैचों में राजस्थान और दिल्ली को शिकस्त देकर टॉप किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने पिछले 39 सालों की चैंपियन रेलवे को 38-25 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। समारोह में टीम की खिलाडि़यों के साथ ही हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार बरांटा, कोच रतन ठाकुर, विनय बग्याल, जय चौहान, कविराज व अविनाश चौहान, तकनीकी कमेटी के अध्यक्ष कृष्णलाल, हेमराज, संजीव व अश्वनी को खिलाडि़यों व अन्य खेल प्रेमियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का नाम रोशन करने वाली इन खिलाडि़यों को मान-सम्मान के साथ ही नौकरी दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा।

2019 में कबड्डी फेडरेशन कप मनाली में

हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार बरांटा ने कहा कि कबड्डी का फेडरेशन कप मार्च, 2019 में मनाली में होगा। इस कप में सीनियर नेशनल प्रतियोगिता की महिला व पुरुष वर्ग की टॉप आठ टीमें शिरकत करेंगी। हिमाचल में यह फेडरेशन कप पहली बार होगा। दो जनवरी को हैदराबाद में कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। पिछले साल यह कप इंदौर में हुआ था और इस साल फरवरी में महाराष्ट्र में होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App