बीएसएल प्रोजेक्ट से छंटनी मजदूर कल निकालेंगे रैली

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

 नेरचौक— करीब तीस साल पहले बीबीएमबी के बीएसएल प्रोजेक्ट से छंटनी किए गए मजदूर 22 जनवरी को मंडी में एक रैली करेंगे। रैली करने के बाद मजदूर डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी भेजेंगे। यह जानकारी हिमाचल किसान यूनियन के संयोजक परस राम ने दी। उन्होंने कहा कि करीब तीस साल पहले बीबीएमबी ने अपने बीएसएल प्रोजेक्ट से सैकड़ों मजदूरों की गैरकानूनी ढंग से छंटनी कर दी थी और आज तक यह मजदूर न्याय के लिए भटक रहे हैं। परस राम के मुताबिक अब नई सरकार और मंडी का मुख्यमंत्री बनने से इस मामले मे मजदूरों में न्याय को लेकर कुछ आस जगी है, लिहाजा मजदूर जिला प्रशासन के माध्यम से अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाएंगे। किसान यूनियन के संयोजक का कहना है कि गैर कानूनी छंटनी को वापस लेने, जिन मजदूरों की उम्र रिटायरमेंट की हो गई है, उन्हें सारे वित्तीय लाभ देने तथा पेंशन और चिकित्सा सुविधा मजदूरों की प्रमुख मांगें रही हैं और अब मजदूर इन मांगों को प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार के सामने रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App