बीपीएल गड़बड़ पर करें शिकायत

By: Jan 30th, 2018 12:01 am

प्रदेश भर में स्पेशल ड्राइव, पांच से 13 फरवरी तक दें आपत्तियां

मंडी – अगर किसी को बीपीएल चयन को लेकर आपत्तियां हैं या कहीं गड़बड़ी को लेकर अंदेशा है, तो सरकार इसकी अब विशेष जांच करवाने जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा विभागों को निर्धारित किए गए सौ दिन के विशेष लक्ष्य के तहत प्रदेश में अब बीपीएल चयन की जांच को लेकर एक विशेष अभियान ग्रामीण विकास विभाग ने चलाने का निर्णय लिया है। अभियान के तहत प्रदेश की सभी पंचायतों में अब बीपीएल सूची की समीक्षा की जाएगी। सरकार ने लोगों से बीपीएल सूची को लेकर शिकायतें मांगी हैं। इन शिकायतों की जांच भी पंचायत स्तर पर गठित विशेष कमेटियां करेंगी। इस अभियान के तहत बीपीएल सूचियों का 29 जनवरी से चार फरवरी तक इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पांच से 13 फ रवरी तक समस्त ग्राम पंचायतों के सूचना पट्ट व खंड विकास अधिकारी कार्यालयों में वर्तमान बीपीएल सूची उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी अवधि में खंड विकास अधिकारी कार्यालयों में प्रार्थना पत्र व शिकायतें प्राप्त की जाएंगी। 15 से 18 फरवरी तक प्रार्थना पत्र व शिकायतों की पंचायत स्तर पर छंटाई की जाएगी, जबकि 19 फ रवरी से पहली मार्च तक उपायुक्त द्वारा गठित समिति द्वारा प्रार्थना पत्रों शिकायतों का सत्यापन किया जाएगा। तीन से 14 मार्च तक वार्ड स्तर की उपग्राम सभा में सत्यापन रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी तथा 15 से 17 मार्च तक समितियों द्वारा रिपोर्ट का पुनरावलोकन किया जाएगा। 19 से 23 मार्च तक सत्यापन समिति द्वारा की गई समस्त रिपोर्टों का खंड बार संकलन किया जाएगा। 25 मार्च से पहली अप्रैल  तक व 15 से 22 अप्रैल तक सत्यापन समिति द्वारा की गई समस्त रिपोर्टों को ग्रामसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त मंडी की अध्यक्षता में इस बाबत मंडी में एक बैठक का भी आयोजन किया गया।

डीसी को भेजेंगे आखिरी रिपोर्ट

एडीसी राघव शर्मा ने बताया कि 23 से 26 अप्रैल तक खंड विकास अधिकारियों द्वारा संकलित रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत की जाएगी तथा 27 व 28 अप्रैल को उपायुक्त द्वारा विभाग को अंतिम रिपोर्ट भेज दी जाएगी। जो भी व्यक्ति दावे व आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है, वह प्रार्थना पत्र के साथ साक्ष्य भी दे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App